जेल अदालत:दो मामलों का हुआ निपटारा

सरायकेला. सरायकेला मंडल कारा में रविवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनिल कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में जेल अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें दो मामलों का निपटारा किया गया.जेल अदालत में सीजीएम कोर्ट के जीआर 629/14 केस में विशाल नायक व जीआर 86/15 केस में शंभु सिंह का मामला निपटारा किया गया. जेल अदालत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 9:06 PM

सरायकेला. सरायकेला मंडल कारा में रविवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनिल कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में जेल अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें दो मामलों का निपटारा किया गया.जेल अदालत में सीजीएम कोर्ट के जीआर 629/14 केस में विशाल नायक व जीआर 86/15 केस में शंभु सिंह का मामला निपटारा किया गया. जेल अदालत में मुख्य रुप से सीजीएम अनिल कुमार मिश्रा,विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव अनुज कुमार, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी दिनेश कुमार, प्रथम न्यायिक दंडाधिकारी एसएन सिन्हा व जेलर उपस्थित थे. उक्त जानकारी विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव अनुज कुमार ने दी.