स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष एसए दानिश हुए सेवानिवृत
फोटो20एसकेएल1- समारोह में उपस्थित डीजे व अन्यसरायकेला. स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष एसए दानिश सेवानिवृत हो गये हैं. शनिवार को जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में पीएलए सदस्यों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य रूप से प्रधान एवंं जिला सत्र न्यायाधीश मो कासिम उपस्थित थे. समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा […]
फोटो20एसकेएल1- समारोह में उपस्थित डीजे व अन्यसरायकेला. स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष एसए दानिश सेवानिवृत हो गये हैं. शनिवार को जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में पीएलए सदस्यों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य रूप से प्रधान एवंं जिला सत्र न्यायाधीश मो कासिम उपस्थित थे. समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जन्म के पश्चात मृत्यु अवश्य है, उसी प्रकार किसी प्रकार की सरकारी सेवा में सेवानिवृति होनी है. उन्होंने श्री दानिश को शुभकामना के साथ दीर्घायु होने के साथ सदैव स्वस्थ्य रहने कि बातें कही. समारोह को संबोधित करते हुए सेवानिवृत अध्यक्ष दानिश ने कहा कि सरायकेला में कार्य करने का काफी अच्छा अनुभव रहा. यहां के अधिवक्ताओं, न्यायिक पदाधिकारी व सभी लोगों का सहयोग रहा जो मैं कभी भूल नहीं सकता हूं. मौके पर सभी न्यायिक पदाधिकारी के साथ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वनाथ रथ सहित अन्य उपस्थित थे.
