सिंधुकोपा व सामरम के बीच पुल निर्माण की मांग

सरायकेला. गम्हरिया प्रखंड के सिंधुकोपा व सामरम के बीच खरकाई नदी पर पुल निर्माण की मांग तेज होने लगी है. स्थानीय ग्रामीणों ने मंगलवार को जिले के उपायुक्त चंद्रशेखर को इस संबंध में ज्ञापन सौंपकर जनहित में उक्त स्थल पर पुल निर्माण को अति आवश्यक बताया. पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सूबे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 6:04 PM

सरायकेला. गम्हरिया प्रखंड के सिंधुकोपा व सामरम के बीच खरकाई नदी पर पुल निर्माण की मांग तेज होने लगी है. स्थानीय ग्रामीणों ने मंगलवार को जिले के उपायुक्त चंद्रशेखर को इस संबंध में ज्ञापन सौंपकर जनहित में उक्त स्थल पर पुल निर्माण को अति आवश्यक बताया. पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास को पहले ही ज्ञापन दे चुके है. नुवागढ़,जयकान,ईटागढ़ व डुडरा समेत कई पंचायत के ग्रामीणों को जिला मुख्यालय व छात्रों को शैक्षणिक कार्य के लिए एकमात्र काशी साहू महाविद्यालय आने के लिए 45 किमी का सफर करना पड़ता है जबकि पुल के बन जाने से यह दूरी घटकर महज 20 किमी रह जायेगी.चमारु,टेंटोपशी,बांधडीह व नारायणपुर पंचायत के मजदूरों को रोजगार के लिए खरकाई नदी पार कर गम्हरिया व आदित्यपुर के औद्योगिक क्षेत्रों में जाना पड़ता है. लेकिन वर्षा के दिनों में इन मजदूरों को काम से वंचित रहना पड़ता है. पुल के बन जाने से ग्रामीणों को जिला मुख्यालय तक आने जाने में काफी सहूलियत होगी.