बीएससी प्रतिष्ठा व पीजी की पढ़ाई को लेकर होगा अनशन
फोटो16एसकेएल1- बैठक के पश्चात छात्र संघ के नेताप्रतिनिधि, सरायकेलाजिले के एकमात्र काशी साहू महाविद्यालय में बीएससी प्रतिष्ठा व पीजी की पढ़ाई आरंभ करने को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा अगले दो दिनों में कोई ठोस निर्णय नहीं लेने पर दो दिनों के बाद छात्र संघ द्वारा महाविद्यालय परिसर में आमरण अनशन किया जायेगा. उक्त निर्णय महाविद्यालय परिसर […]
फोटो16एसकेएल1- बैठक के पश्चात छात्र संघ के नेताप्रतिनिधि, सरायकेलाजिले के एकमात्र काशी साहू महाविद्यालय में बीएससी प्रतिष्ठा व पीजी की पढ़ाई आरंभ करने को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा अगले दो दिनों में कोई ठोस निर्णय नहीं लेने पर दो दिनों के बाद छात्र संघ द्वारा महाविद्यालय परिसर में आमरण अनशन किया जायेगा. उक्त निर्णय महाविद्यालय परिसर में मंगलवार को आयोजित छात्र संघ की बैठक के दौरान लिया गया. सांसद प्रतिनिधि उमेश भोल की अध्यक्षता में आयोजित छात्र संघ की बैठक में निर्णय लिया गया कि पूर्व के अनशन के दौरान बीएससी व पीजी की पढ़ाई को लेकर झूठा आश्वासन दिया गया था. इसलिए पढ़ाई की स्वीकृति नहीं मिलने पर इस बार का अनशन निर्णायक होगा. छात्र संघ की बैठक में मुख्य रुप से सोहन सिंह,गोपाल पाणी,अभिषेक आचार्य, झंटु महतो,राजा ज्योतिषी, बबलू महतो, कृष्णा राणा, मंटू गोस्वामी, रीमा पॉल, सुमन कुमारी, सीता महतो, रीता महतो, मुकुंद दास व विकास प्रजापति समेत कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
