पंप हाउस के मशीन में खराबी से आमदा में पेयजलापूर्ति ठप

11 केएसएन 1, 2 : आमदा का जल मिनार तथा पंप हाउससंवाददाता, खरसावां खरसावां में आमदा स्थित पंप हाउस की मशीन में आयी खराबी से जलापूर्ति ठप हो गया है. जानकारी के अनुसार करीब एक सप्ताह पूर्व पंप हाउस में मशीन में खराबी आ गयी है. मशीन खराब होने के कारण डीप बोरिंग से जल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 6:04 PM

11 केएसएन 1, 2 : आमदा का जल मिनार तथा पंप हाउससंवाददाता, खरसावां खरसावां में आमदा स्थित पंप हाउस की मशीन में आयी खराबी से जलापूर्ति ठप हो गया है. जानकारी के अनुसार करीब एक सप्ताह पूर्व पंप हाउस में मशीन में खराबी आ गयी है. मशीन खराब होने के कारण डीप बोरिंग से जल मिनार तक पानी नहीं चढ़ रहा है. इससे लोगों को पाइप लाइन के जरिये पानी की आपूर्ति बंद हो गयी है. आमदा में नया बाजार, पुराना बाजार व सरना चौक के करीब एक सौ घरों में पाइप लाइन से पानी पहुंचता है. ऐसे में लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. गरमी का मौसम होने के कारण पानी की आवश्यकता भी अधिक हो रही है. खास कर महिलाओं को जगह- जगह हैंड पंप(चापाकल) के सामने पानी के लिए सुबह से कतार लगा कर खड़ा होना पड़ रहा है. आमदा के इन तीन मुहल्लों में कई चापाकल भी खराब हो गये है. खराब चापाकलों को दुरुस्त करने की मांग भी स्थानीय लोगों ने की है. उपभोक्ताओं ने जल्द से जल्द पंप हाउस की मशीन को दुरुस्त कर पाइप लाइन से पानी पहुंचाने की मांग की है. जानकारी के अनुसार पंप हाउस के खराब मशीन की मरम्मत कराया जा रहा है.