राजखरसावां में रेलवे ने लगाया स्वास्थ्य शिविर
– 163 मरीजों में नि:शुल्क दवा का वितरण- लोगों को स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक 9 केएसएन 1 : मरीजों की स्वास्थ्य जांच करते चिकित्सक 9 केएसएन 2 : लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते डॉ मृणालसंवाददाता, खरसावां रेलवे की ओर से राजखरसावां रेलवे कॉलोनी में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का […]
– 163 मरीजों में नि:शुल्क दवा का वितरण- लोगों को स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक 9 केएसएन 1 : मरीजों की स्वास्थ्य जांच करते चिकित्सक 9 केएसएन 2 : लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते डॉ मृणालसंवाददाता, खरसावां रेलवे की ओर से राजखरसावां रेलवे कॉलोनी में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया. मौके पर चक्रधरपुर रेल मंडल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरके पाणी, वरिष्ट मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ के मुर्मू, वरिष्ट मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ एस सोरेन, सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ मृणाल कुमार ने 163 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. इसके पश्चात मरीजों में नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया. मौके पर राजखरसावां के स्टेशन मास्टर सोहराय बास्के भी मौजूद थे. स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की उच्च रक्त चाप जांच, सून की जांच व मधुमेह की जांच की गयी. 20 मरीजों में मधुमेह एवं 15 मरीजों में उच्च रक्त चाप की शिकायत मिली. मौके पर उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया. रेलकर्मियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. चक्रधरपुर रेल मंडल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरके पाणी ने कहा कि स्वच्छता से कई बीमारियों से बच सकते है. उन्होंने लोगों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि आपके घरों के आस- पास के क्षेत्रों में गंदगी न पनपे. सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ मृणाल कुमार ने कहा कि दूषित जल का उपयोग न करें, इससे संक्रमित बीमारियों के फैलने की संभावना बनी रहती है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो कर हम कई बीमारियों से बच सकते है.
