चोरी के सामान के साथ सात गिरफ्तार

अंतर जिला तार चोर गिरोह का भंडाफोड़... सरायकेला : राजनगर क्षेत्र में आये दिन हो रहे केबुल तार व मोबाइल टावर की बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का भांडा फोड़ कर पुलिस ने बड़ी सफलता पायी है. पुलिस ने इस गिरोह के सात चोरों को गिरफ्तार जेल भेज दिया है. गिरफ्तार चोरों में से एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2013 4:33 AM

अंतर जिला तार चोर गिरोह का भंडाफोड़

सरायकेला : राजनगर क्षेत्र में आये दिन हो रहे केबुल तार मोबाइल टावर की बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का भांडा फोड़ कर पुलिस ने बड़ी सफलता पायी है. पुलिस ने इस गिरोह के सात चोरों को गिरफ्तार जेल भेज दिया है. गिरफ्तार चोरों में से एक चोर पहले भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है.

इस संबंध में आरक्षी अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने बताया कि राजनगर क्षेत्र में मोबाइल टावर से बैटरी चोरी की शिकायत मिल रही थी, जिस पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी वकार हुसैन सअनि महेंद्र उरांव के अलावा पांच जवानों के साथ छापामारी कर गिरोह के सात सदस्यों चोरी किये गये केबुल तार, बैटरी, टेंपो समेत अन्य समानों के साथ रंगे हाथ पकड़ा. चोरों ने पुलिस को बताया कि वे केबुल तार बैटरी की चोरी करते थे.

प्राथमिकी दर्ज

राजनगर थाना कांड संख्या 61/13 के तहत भादवि की धारा 461/379/411 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.