हरिभंजा जगन्नाथ मंदिर में प्रतिष्ठा यज्ञ शुरू

फोटो27 केएसएन 2 – यज्ञ करते ओडि़शा से आये आचार्या.27 केएसएन 3 – कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे विधायक दशरथ गागराई.संवाददाता, खरसावांखरसावां के हरिभंजा में नव निर्मित श्री जगन्नाथ मंदिर की पांच दिवसीय प्रतिष्ठा समारोह के तीसरे दिन बुधवार को श्री जगन्नाथ मंदिर की प्रतिष्ठा यज्ञ शुरू हुई. ओडि़शा से आये हुए आचार्य एवं मंदिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 8:05 PM

फोटो27 केएसएन 2 – यज्ञ करते ओडि़शा से आये आचार्या.27 केएसएन 3 – कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे विधायक दशरथ गागराई.संवाददाता, खरसावांखरसावां के हरिभंजा में नव निर्मित श्री जगन्नाथ मंदिर की पांच दिवसीय प्रतिष्ठा समारोह के तीसरे दिन बुधवार को श्री जगन्नाथ मंदिर की प्रतिष्ठा यज्ञ शुरू हुई. ओडि़शा से आये हुए आचार्य एवं मंदिर के पुरोहितों द्वारा दिनभर यज्ञ व हवन किया गया. हरिभंजा में दिन भर जय जगन्नाथ के जय घोष से गांव गूंजता रहा. मंदिर का जीर्णोद्धार करने वाले पूर्व प्रमुख विद्या विनोद सिंहदेव भी दिन हवन कुंड में हवन किया. मौके ब्राह्मणों द्वारा चंडीपाठ भी किया गया. कार्यक्रम में स्थानीय विधायक दशरथ गागराई, भाजपा के प्रदेश मंत्री शैलेंद्र सिंह, खरसावां सीओ मां देव प्रिया समेत काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. 28 मई को नव निर्मित मंदिर की प्रतिष्ठा की जायेगी. मंदिर प्रतिष्ठा के पश्चात प्रभु जगन्नाथ, बलभद्र, देवी सुभद्रा समेत अन्य देवी-देवता गण का मंदिर में प्रवेश होगा. मंदिर में देवताओं के प्रवेश के पश्चात राज पूजा व नव शौवन भेष के दर्शन का आयोजन किया जायेगा. दोपहर एक बजे से आनंद बाजार में भक्तों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया जायेगा. इसके पश्चात पूर्णाहुति दी जायेगी. 28 मई को 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की बात कही जा रही है. मौके पर 28 व 29 मई को अष्टम प्रहर श्री श्री हरिनाम संकीर्तन का आयोजन भी किया जायेगा. ओडि़शा व बंगाल के संकीर्तन मंडली हरिभंजा पहुंच चुके है. 29 मई की शाम भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा. भजन संध्या में जमशेदपुर के कलाकारों के साथ साथ स्थानीय कलाकार भी भजन पेश करेंगे.