राजनगर के जामडीह गांव में जमीन का अधिग्रहण करेगी आयडा

सरायकेला. आदित्यपुर इंडस्ट्रीयल डेवल्पमेंट प्राधिकार जिला के राजनगर प्रखंड अंतर्गत जामडीह गांव में जमीन का अधिग्रहण करेगी. इसके लिए जामडीह गांव में आयडा के पदाधिकारी व एडीसी संदीप कुमार दोराईबुरू ने गांव में अवस्थित लगभग एक सौ एकड़ जमीन का मुआयना कर जानकारी हासिल की. गौरतलब है कि जिला में औद्योगिक विस्तार हेतु आयडा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 7:04 PM

सरायकेला. आदित्यपुर इंडस्ट्रीयल डेवल्पमेंट प्राधिकार जिला के राजनगर प्रखंड अंतर्गत जामडीह गांव में जमीन का अधिग्रहण करेगी. इसके लिए जामडीह गांव में आयडा के पदाधिकारी व एडीसी संदीप कुमार दोराईबुरू ने गांव में अवस्थित लगभग एक सौ एकड़ जमीन का मुआयना कर जानकारी हासिल की. गौरतलब है कि जिला में औद्योगिक विस्तार हेतु आयडा को जमीन कि आवश्यकता है. इसी कड़ी में उन्होंने जिला प्रशासन को पत्र लिख कर जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया था. जिस पर जिला प्रशासन द्वारा राजनगर प्रखंड के जामडीह गांव में अवस्थित लगभग एक सौ एकड़ सरकारी जमीन को चिह्िंत किया गया था. उक्त जमीन का विगत दिनों आयडा के पदाधिकारी व एडीसी ने मुआयना कर आवश्यक जानकारी हासिल की थी.