वनरक्षी पद: सात केंद्र में 4883 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
सरायकेला. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 24 मई रविवार को आयोजित वनरक्षी पद के लिए नियुक्ति परीक्षा में जिला से 4883 अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसके लिए जिला में सात परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा दो पाली में होगी. पहली पाली में 3432 व द्वितीय पाली में 1451 अभ्यर्थी भाग लेंगे. परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न करने […]
सरायकेला. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 24 मई रविवार को आयोजित वनरक्षी पद के लिए नियुक्ति परीक्षा में जिला से 4883 अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसके लिए जिला में सात परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा दो पाली में होगी. पहली पाली में 3432 व द्वितीय पाली में 1451 अभ्यर्थी भाग लेंगे. परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए प्रत्येक केंद्र में दंडाधिकारी व पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त किये गये हैं. साथ ही वरीय दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. परीक्षा शांति पूर्वक आयोजित करने हेतु उपायुक्त चंद्रशेखर ने दंडाधिकारियों संग बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये. बैठक में उपायुक्त ने बताया कि जिला में परीक्षा हेतु सात केंद्र बनाया गया है. उनमें सेंट्रल पब्लिक स्कूल जमशेदपुर आदित्यपुर जहां गम्हरिया सीओ जितेंद्र सिंह मुंडा को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है. उसी प्रकार गायत्री शिक्षा निकेतन आदित्यपुर में ईचागढ़ सीओ चंदन कुमार, केभीपीएस बालिका उवि सरायकेला में सीओ खरसावां मां देव प्रिया, एनआर उवि सरायकेला में सीओ सरायकेला विनय प्रकाश तिग्गा, एनआइटी जमशेदपुर आदित्यपुर में सीओ राजनगर राजीव नीरज, सरस्वती शिशु मंदिर सरायकेला में सीओ कुचाई प्रशांत भूषण, विद्या ज्योती स्कूल आदित्यपुर में कार्यपालक पदाधिकारी बालकिशोर महतो को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. बैठक में सभी दंडाधिकारी उपस्थित थे.
