फरवरी से जारी हड़ताल टूटी

राजनगर : रूंगटा स्टील प्लांट चालियामा में झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन के बैनर तले मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर बीते फरवरी माह से चली आ रही हड़ताल मजदूर एवं कंपनी प्रबंधन के बीच चली वार्ता के बाद हड़ताल समाप्त हो गयी. वार्ता में कंपनी प्रबंधन की ओर से कंपनी के एवीपी बीके सिंह, जीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 8:13 AM
राजनगर : रूंगटा स्टील प्लांट चालियामा में झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन के बैनर तले मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर बीते फरवरी माह से चली आ रही हड़ताल मजदूर एवं कंपनी प्रबंधन के बीच चली वार्ता के बाद हड़ताल समाप्त हो गयी.
वार्ता में कंपनी प्रबंधन की ओर से कंपनी के एवीपी बीके सिंह, जीएम रॉबिन बनर्जी एवं अन्य पदाधिकारी तथा झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन की ओर से संरक्षक गणोश माहली, अध्यक्ष संजय प्रधान, सचिव मेघराय मार्डी, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल महतो, कुबेर षाड़ंगी, अनंत साहू एवं प्रदीप साहू शामिल थे.
वार्ता लगभग चार घंटे तक चली. अंत में जमीन दाताओं को 6,500 रुपये प्रति माह वेतन, ठेका मजदूरों का जिला श्रम अधीक्षक कार्यालय में आगामी 28 मई को वार्ता, कंपनी से प्रभावित क्षेत्र में पानी, बिजली, स्वास्थ्य आदि सुविधा उपलब्ध करने की सहमति के बाद लंबे अरसे से चली आ रही हड़ताल सोमवार को समाप्त हो गयी. मालूम रहे कि झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन के बैनर तले हड़ताल किये जाने के बाद बीते 4 फरवरी को वार्ता हुई. 21 फरवरी को पुन: वार्ता हुई, जिसमें विफल रहा.
25 फरवरी को ज्ञापन सौंप कर गेट जाम करने की चेतावनी दी. 27 फरवरी से गेट जाम किया गया. सभी मजदूर 4 फरवरी से ही हड़ताल पर चले गये. झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन के संरक्षक गणोश माहली ने कहा कि 1900 रुपये की बढ़ोतरी व ठेका मजदूरों का 28 फरवरी को वार्ता की सहमति के कबाद हड़ताल समाप्त हो गयी.
अध्यक्ष संजय प्रधान ने कहा कि रूंगटा स्टील प्लांट में काम कर रहे मजदूरों के हित में कई नेता आये तथा चले गये. सिर्फ गणोश माहली ही एक ऐसे नेता रहे जो मजदूरों के हित को ध्यान में रख कर आंदोलन किया.