आइसीएसइ बोर्ड में जयकांत ने प्राप्त किये 94 प्रतिशत अंक

सरायकेला. आइसीएसइ बोर्ड की परीक्षा में सरायकेला के जयकांत चौधरी ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सरायकेला का नाम रोशन किया है. जयकांत सेंट फ्रांसिस डी सेल्स स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे और जमशेदपुर के किसी स्कूल से आइसीएसइ की परीक्षा दी थी. परीक्षा में उन्होंने अंगरेजी में 88, हिंदी में 92, सामाजिक विज्ञान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 9:03 PM

सरायकेला. आइसीएसइ बोर्ड की परीक्षा में सरायकेला के जयकांत चौधरी ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सरायकेला का नाम रोशन किया है. जयकांत सेंट फ्रांसिस डी सेल्स स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे और जमशेदपुर के किसी स्कूल से आइसीएसइ की परीक्षा दी थी. परीक्षा में उन्होंने अंगरेजी में 88, हिंदी में 92, सामाजिक विज्ञान में 92, गणित में 95, साइंस में 86 व कंप्यूटर में 99 अंक प्राप्त किये हैं. सरायकेला के व्यवसायी विनोद कुमार चौधरी के यह होनहार पुत्र आगे चल कर साइंस में बेहतर कैरियर बनाना चाहता है.