झामुमो ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपा

खरसावां / बड़ाबांबो झामुमो नेता व विधायक प्रतिनिधि राम होनहागा ने खुंटपानी के बीडीओ को चार सूत्री ज्ञापन सौंप कर समस्या के समाधान की मांग की है. ज्ञापन में मुख्य रुप से सभी पंचायतों में आधार कार्ड बनाने के लिये शिविर लगाने की मांग की गयी है. इसके अलावा राज्य में लागू होने वाली राष्ट्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 6:03 PM

खरसावां / बड़ाबांबो झामुमो नेता व विधायक प्रतिनिधि राम होनहागा ने खुंटपानी के बीडीओ को चार सूत्री ज्ञापन सौंप कर समस्या के समाधान की मांग की है. ज्ञापन में मुख्य रुप से सभी पंचायतों में आधार कार्ड बनाने के लिये शिविर लगाने की मांग की गयी है. इसके अलावा राज्य में लागू होने वाली राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के मद्देनजर इस योजना में अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले इसके लिए सर्वे कराने की मांग की गयी है. प्रखंड के होरलोर से बामनगुटू तथा भोया से सोसोबासा तक बन रही सड़क में न्यूनतम मजदूरी दर का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाते हुए जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रुप से सतीश पुरती, यशवंत केसरी, बागुन जारिका, बिशु हाईबुरु व दिनेश हाईबुरु शामिल थे.