जनता से सौहाद्रपूर्ण संबंध बनाये पुलिस
चांडिल : चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरजीत कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को जनता के साथ सौहाद्र्रपूर्ण संबंध बनाने के साथ थाना पहुंचने वाले मामलों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है़ एसडीपीओ श्री कुमार गुरुवार को अनुमंडल मुख्यालय स्थित अपने कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी में थाना प्रभारियों को क्षेत्र में अपराध […]
चांडिल : चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरजीत कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को जनता के साथ सौहाद्र्रपूर्ण संबंध बनाने के साथ थाना पहुंचने वाले मामलों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है़
एसडीपीओ श्री कुमार गुरुवार को अनुमंडल मुख्यालय स्थित अपने कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी में थाना प्रभारियों को क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाने के साथ ही गश्ति बढ़ाने, नियमित रुप से जगह-जगह वाहन जांच अभियान चलाने, लंबित मामलों का जल्द निष्पादन करने आदि का निर्देश दिया़ उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया जाये एवं शिकायत लेकर थाना पहुंचने वालों की शिकायत को ध्यान पूर्वक सुना जाय़े एसडीपीओ ने लोगों की शिकायतों पर जांच उपरांत कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया़
बैठक में उन्होंने अपने मातहत पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था के संबंध में कई आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिये.
इस अवसर पर चांडिल थाना प्रभारी परवेज आलम, चौका थाना प्रभारी अंजनी कुमार, ईचागढ़ थाना प्रभारी इंदुभूषण कुमार, तिरुलडीह थाना प्रभारी महेश उपाध्याय, नीमडीह थाना प्रभारी तुलेश्वर कुशवाहा, कपाली ओपी प्रभारी वीर सिंह आदि उपस्थित थ़े
