खूंटपानी में दो सड़कों का शिलान्यास

19 केएसएन 5 : सड़क का शिलान्यास करते विधायक दशरथ गागराईबड़ाबांबो . विधायक दशरथ गागराई ने खूंटपानी प्रखंड के कस्तुइया से संजय नदी तथा जंबीरा से लुपुंगकुटी तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. राज्य संपोषित योजना अंतर्गत एक करोड़ 52 लाख की लागत से उक्त सड़क का निर्माण किया जायेगा. मौके पर मुख्य रुप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 6:03 PM

19 केएसएन 5 : सड़क का शिलान्यास करते विधायक दशरथ गागराईबड़ाबांबो . विधायक दशरथ गागराई ने खूंटपानी प्रखंड के कस्तुइया से संजय नदी तथा जंबीरा से लुपुंगकुटी तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. राज्य संपोषित योजना अंतर्गत एक करोड़ 52 लाख की लागत से उक्त सड़क का निर्माण किया जायेगा. मौके पर मुख्य रुप से ग्राम मुंडा तुरी मुंडा, राम होनहागा, सोनाराय पुरती, महती पुरती, सामु पुरती, मागीलाल पुरती समेत अन्य मौजूद थे. इसके पश्चात विधायक दशरथ गागराई ने केयाडचालम पंचायत के जोंको शासन से उलीडीह तक तीन किमी की पक्की सड़क का भी शिलान्यास किया.