एक साल से फरार गबन का आरोपी गिरफ्तार

राजनगर : विद्यालय की राशि गबन कर एक साल से फरारी काट रहे आरोपी सनातन टुडू को राजनगर पुलिस एवं अन्य पुलिस बल ने संयुक्त रूप से छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया. उसे सीमावर्ती राज्य तिरिंग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. सनातन टुडू को पकड़ने वाले को आरक्षी अधीक्षक ने 400 रुपये इनाम देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2013 4:03 AM

राजनगर : विद्यालय की राशि गबन कर एक साल से फरारी काट रहे आरोपी सनातन टुडू को राजनगर पुलिस एवं अन्य पुलिस बल ने संयुक्त रूप से छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया. उसे सीमावर्ती राज्य तिरिंग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. सनातन टुडू को पकड़ने वाले को आरक्षी अधीक्षक ने 400 रुपये इनाम देने की घोषणा की थी.

जानकारी अनुसार राजनगर थाना क्षेत्र चाउरी गांव में मध्य विद्यालय का भवन पांच लाख बीस हजार रुपये की लागत से बनाया जाना था. विद्यालय भवन निर्माण के नाम पर सिर्फ नींव उठायी गयी तथा सभी रुपयों की निकासी भी कर ली गयी. राजनगर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मनमोहन महतो ने राजनगर थाना में विद्यालय के शिक्षक वीरेंद्र मार्डी एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष सनातन टुडू पर विद्यालय भवन निर्माण के नाम पर राशि गबन करने का मामला दर्ज कराया था.

इस मामले में पहले ही शिक्षक वीरेंद्र मार्डी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा सनातन टुडू एक साल से फरारी काट रहा था. बुधवार को राजनगर पुलिस ने सनातन टुडू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.