मानभूम शैली: 15 ग्रामीण छऊ नृत्य दलों ने दी प्रस्तुती

फोटो9एसेकेएल4- नृत्य प्रस्तुत करते कलाकारसरायकेला. छऊ महोत्सव पर गुरुवार को आयोजित मानभूम शैली ग्रामीण छऊ नृत्य दलों की प्रतियोगिता में कूल 18 नृत्य दलों ने अपनी प्रस्तुती दी. निदेशक तपन कुमार पट्टनायक ने बताया कि मानभूम शैली के ग्रामीण छऊ नृत्य दलों ने छऊ महोत्सव में भाग लेने के लिए निबंधन कराया गया था, जिसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 8:03 PM

फोटो9एसेकेएल4- नृत्य प्रस्तुत करते कलाकारसरायकेला. छऊ महोत्सव पर गुरुवार को आयोजित मानभूम शैली ग्रामीण छऊ नृत्य दलों की प्रतियोगिता में कूल 18 नृत्य दलों ने अपनी प्रस्तुती दी. निदेशक तपन कुमार पट्टनायक ने बताया कि मानभूम शैली के ग्रामीण छऊ नृत्य दलों ने छऊ महोत्सव में भाग लेने के लिए निबंधन कराया गया था, जिसमें उन्होंने प्रस्तुती दी. निर्णायक मंडली के चयन के आधार पर छऊ महोत्सव में इन्हें नृत्य प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा. उन्होंने बताया कि बुधवार को सरायकेला व खरसावां शैली छऊ नृत्य दलों की प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. सफल प्रतिभागी को महोत्सव में पुरस्कृत किया जायेगा.