छऊ महोत्सव : सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की बैठक

सुरक्षा के लिए लगेगा सीसीटीवीफोटो30 एसकेेएल 5 – बैठक करते उपायुक्त.प्रतिनिधि, सरायकेलासरायकेला में पांच अप्रैल से शुरू हो रहे छऊ महोत्सव की तैयारी को लेकर उपायुक्त चंद्रशेखर की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. बैठक में महोत्सव की तैयारियों पर विचार-विमर्श करते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्णय लिया गया. महोत्सव में सुरक्षा सीसीटीवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 8:02 PM

सुरक्षा के लिए लगेगा सीसीटीवीफोटो30 एसकेेएल 5 – बैठक करते उपायुक्त.प्रतिनिधि, सरायकेलासरायकेला में पांच अप्रैल से शुरू हो रहे छऊ महोत्सव की तैयारी को लेकर उपायुक्त चंद्रशेखर की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. बैठक में महोत्सव की तैयारियों पर विचार-विमर्श करते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्णय लिया गया. महोत्सव में सुरक्षा सीसीटीवी के माध्यम से करने व इसके लिए कंट्रोल रूम बनाने का निर्णय लिया गया. सुरक्षा की जिम्मेवारी एसपी इंद्रजीत महथा को देते हुए कंट्रोल रूम में नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त करने का निर्णय लिया गया. बैठक में वीआइपी की सुरक्षा के साथ उन्हें ठहरने की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया, जिसमें सरायकेला के सर्किट हाउस, चाईबासा के परिसदन, होटल व जमशेदपुर के विभिन्न होटलों में ठहराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में एसपी इंद्रजीत महथा, एसडीओ संजीव कुमार बेसरा,कला केंद्र के निर्देशक तपन पट्टनायक के अलावा कई पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.