कार्य सम्पन्न होने के बावजूद नहीं मिली राशि

सरायकेला. ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधायक निधि से हो रहे निर्माण कार्य के समाप्ति होने के बाद भी कनीय अभियंता अरुण कुमार द्वारा राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. राशि का भुगतान करने को लेकर पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने उपायुक्त चंद्रशेखर को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उल्लेखित है, कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 9:03 PM

सरायकेला. ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधायक निधि से हो रहे निर्माण कार्य के समाप्ति होने के बाद भी कनीय अभियंता अरुण कुमार द्वारा राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. राशि का भुगतान करने को लेकर पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने उपायुक्त चंद्रशेखर को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उल्लेखित है, कि पूर्व विधायक श्री सिंह की निधि से संबंधित कई योजनाओं का निर्माण कार्य विगत दो- तीन वर्ष पूर्व ही संपन्न हो चुका है. इसके बावजूद गरीब,पिछड़े व आदिवासी समुदाय से आने-वाले लाभुकों को निर्माण कार्य की राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. अभियंता द्वारा दिये गये चेक भी बाउंस हो गये. इस संबंध में बात कर राशि की मांग करने पर अभियंता द्वारा गाली गलौज की जा रही है. इसके अलावे वर्ष 09-10 में ईचागढ़ प्रखंड में बनी डीप बोरिंग के निर्माण कार्य की भी राशि का भुगतान करने की मांग की गयी है. पूर्व विधायक श्री सिंह ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर जांच के बाद कनीय अभियंता अरुण कुमार पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.