सात सेविकाएं होंगी बरखास्त

सरायकेला : आदित्यपुर परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्रों में अनियमितता बरती जा रही है. इसका खुलासा तब हुआ, जब उपायुक्त केएन झा के निर्देश पर गठित टीम द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया.... निरीक्षण में पाया गया कि कई केंद्र में आंगनबाड़ी सेविकाएं सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए मनमाना रवैया अपनाये हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2013 3:28 AM

सरायकेला : आदित्यपुर परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्रों में अनियमितता बरती जा रही है. इसका खुलासा तब हुआ, जब उपायुक्त केएन झा के निर्देश पर गठित टीम द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया.

निरीक्षण में पाया गया कि कई केंद्र में आंगनबाड़ी सेविकाएं सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए मनमाना रवैया अपनाये हुए हैं. जिन केंद्र में अनियमितता पायी गयी है, उन केंद्र पर कार्रवाई के लिए निरीक्षण टीम ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.

इस संबंध में समाज कल्याण पदाधिकारी संजय ठाकुर ने बताया कि तीन महिला पर्यवेक्षिकाओं पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी, जबकि सात केंद्रों में केंद्र बंद रखने के साथ सेविकाएं गायब मिली और पोषाहार भी अनुपलब्ध पाया गया. इसके मद्देनजर इन केंद्र की सेविकाओं को बरखास्त करने की तैयारी की जा रही है.