दहेज प्रताड़ना का आरोपी भेजा गया जेल

फोटो22एसेकेल8- गिरफ्तार आरोपी सरायकेला. दहेज के लिए पत्नी को प्रताडि़त करने के आरोपी गौरांगडीह निवासी जीतेन महतो को सरायकेला पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में राजनगर के महेशकुदर गांव की प्रतिमा महतो ने दहेज के लिए प्रताडि़त करने का आरोप लगाया था. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया था कि वर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 7:03 PM

फोटो22एसेकेल8- गिरफ्तार आरोपी सरायकेला. दहेज के लिए पत्नी को प्रताडि़त करने के आरोपी गौरांगडीह निवासी जीतेन महतो को सरायकेला पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में राजनगर के महेशकुदर गांव की प्रतिमा महतो ने दहेज के लिए प्रताडि़त करने का आरोप लगाया था. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया था कि वर्ष 2011 में शादी हुई थी. कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक चलने के पश्चात दहेज के लिए प्रताडि़त किया जाने लगा. साथ ही मारपीट भी की जाती थी.