इलाज कराने जा रहे मरीज की स्टेशन में मौत

/र18 केएसएन 2, 3 : बड़ाबांबो स्टेशन में मृत व्यक्ति के साथ परिजनसंवाददाता, बड़ाबांबो . बेहतर इलाज कराने के लिए बड़ाबांबो से राउरकेला (ओडि़शा) जा रहे एक व्यक्ति की बड़ाबांबो स्टेशन में मौत हो गयी. मृतक खरसावां के सुपाईसाही निवासी योगेश्वर प्रधान (70) दमा रोग से पीडि़त थे. योगेश्वर प्रधान का राउरकेला के एस नरसिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 1:02 PM

/र18 केएसएन 2, 3 : बड़ाबांबो स्टेशन में मृत व्यक्ति के साथ परिजनसंवाददाता, बड़ाबांबो . बेहतर इलाज कराने के लिए बड़ाबांबो से राउरकेला (ओडि़शा) जा रहे एक व्यक्ति की बड़ाबांबो स्टेशन में मौत हो गयी. मृतक खरसावां के सुपाईसाही निवासी योगेश्वर प्रधान (70) दमा रोग से पीडि़त थे. योगेश्वर प्रधान का राउरकेला के एस नरसिंह होम में नियमित रुप से इलाज चल रहा था. बुधवार को योगेश्वर प्रधान अपने गांव सुपाईसाई से बस में सवार होकर बड़ाबांबो स्टेशन पहुंचे तथा स्टेशन परिसर में स्थित वेटिंग हॉल में टाटा- बिलाशपुर पेसेंजर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गयी.