पांच विभाग मिल कर बढ़ायेंगे तसर का उत्पादन
4केएसएन 1 : खरसावां में तैयार तसर कोसा संवाददाता, खरसावां देश में तसर सिल्क की बढ़ती मांग को देखते हुए झारखंड सरकार ने इसका उत्पादन बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की है. पांच विभागों को मिलकर काम करने का निर्देश दिया गया है, ताकि तसर का उत्पादन बढ़ाया जा सके. राज्य सरकार की मंशा […]
4केएसएन 1 : खरसावां में तैयार तसर कोसा संवाददाता, खरसावां देश में तसर सिल्क की बढ़ती मांग को देखते हुए झारखंड सरकार ने इसका उत्पादन बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की है. पांच विभागों को मिलकर काम करने का निर्देश दिया गया है, ताकि तसर का उत्पादन बढ़ाया जा सके. राज्य सरकार की मंशा अगले पांच सालों में दस लाख लोगों को तसर के माध्यम से रोजगार से जोड़ने की है. ग्रामीण विकास, वन, कल्याण, कृषि और उद्योग विभाग समेकित रूप से तसर उत्पादन बढ़ाने की दिशा में कार्य करेंगे. इस बाबत कैबिनेट में पूर्व में ही निर्णय हो चुका है. राज्य में विभागों की समेकित पहल से एक लाख हेक्टेयर में कुसुम, अर्जुन, आसन आदि पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जिन पर कोकुन (तसर कोसा) का उत्पादन हो सके. झारखंड में वितीय वर्ष 2013-14 में 2006 एमटी तसर का उत्पादन हुआ था. यह देश में तसर उत्पादन के लक्ष्य 2667 एमटी के 75 फीसदी से भी अधिक था.
