सरायकेला खरसावां जिले के छह गांव बनेंगे आदर्श गांव
– प्रत्येक विस क्षेत्र में एक गांव व शहीदों के तीन गांव का चयन- चयनित आदर्श गांवों को मिलेगा एंबुलेंस तथा कंप्यूटर सह प्रोजेक्टरसंवाददाता, खरसावांसरायकेला-खरसावां जिला के पांच गांवों को आदर्श गांव के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. ग्रामीण विकास विभाग की ओर से प्रत्येक विस क्षेत्र में एक […]
– प्रत्येक विस क्षेत्र में एक गांव व शहीदों के तीन गांव का चयन- चयनित आदर्श गांवों को मिलेगा एंबुलेंस तथा कंप्यूटर सह प्रोजेक्टरसंवाददाता, खरसावांसरायकेला-खरसावां जिला के पांच गांवों को आदर्श गांव के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. ग्रामीण विकास विभाग की ओर से प्रत्येक विस क्षेत्र में एक गांव तथा झारखंड के क्रांति दूत के नाम से शहीदों के गांव को आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जायेगा. वर्ष 2013 में तत्कालीन विधायकों के अनुशंसा पर प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में एक गांव का चयन किया गया था. अब इस पर कार्य शुरू हो गया है. खरसावां विस क्षेत्र में खरसावां प्रखंड के खेजुरदा, सरायकेला विस क्षेत्र के राजनगर प्रखंड के भीमखंदा व ईचागढ़ विस क्षेत्र के नीमडीह प्रखंड के लावा गांव का चयन आदर्श गांव के लिए किया गया है. इसी तरह झारखंड के क्रांति दूत के नाम से शहीद अजीत महतो के गांव ईचागढ़ के आदरडीह, शहीद रघुनाथ महतो के गांव नीमडीह के घुटियाडीह व शहीद धनंजय महतो के गांव चांडिल के कुरली का चयन किया गया है. आदर्श गांव में विभिन्न प्रकार की सेवाएं व सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए झारखंड स्टेट लाइवहुड प्रोमोशन सोसाइटी रांची के द्वारा इन गांवों में एंबुलेंस की उपलब्ध कराया गया है. साथ ही विभिन्न ट्रेनिंग व अन्य कार्य के लिये इंटीग्रेटेड कम्युनिटी कंप्यूटर सह प्रोजेक्टर उपलब्ध कराया गया है. प्रत्येक गांव में ग्राम प्रबंधन समिति का गठन कर इनका उपयोग किया जायेगा.
