इंटरनेट पर मिलेगी कृषि विभाग के गतिविधियों की जानकारी

संवाददाता, खरसावांनेशनल ई गवर्नेस प्रोग्राम (एनइजीपी) के तहत सरायकेला-खरसावां जिले में कृषि विभाग की ओर से चलाये जा रहे है सभी कार्यक्रम व गतिविधियों की जानकारी अब अपने कंप्यूटर पर इंटरनेट के एक क्लिक से ही मिल जायेगी. जिले में अब कृषि, उद्यान, गव्य व मत्स्य विभाग से संबंधित सारी जानकारियां जल्द ही ऑनलाइन हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 7:03 PM

संवाददाता, खरसावांनेशनल ई गवर्नेस प्रोग्राम (एनइजीपी) के तहत सरायकेला-खरसावां जिले में कृषि विभाग की ओर से चलाये जा रहे है सभी कार्यक्रम व गतिविधियों की जानकारी अब अपने कंप्यूटर पर इंटरनेट के एक क्लिक से ही मिल जायेगी. जिले में अब कृषि, उद्यान, गव्य व मत्स्य विभाग से संबंधित सारी जानकारियां जल्द ही ऑनलाइन हो जायेगी. इसे लेकर तेजी से एंट्री का कार्य चल रहा है. लोग अपने घर पर ही सारी जानकारी इंटरनेट के माध्यम से ले सकेंगे. इसके तहत प्रत्येक प्रखंड में एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी इन्फॉरमेशन सेंटर बना दिया गया है. वहां पर जनरेटर, दो-दो बैटरी, तीन-तीन कंप्यूटर, इन्वर्टर, प्रिंटर व नेट सिस्टम जोड़ दिया गया है. इसके लिए प्रत्येक प्रखंड में दो-दो कंप्यूटर ऑपरेटर बहाल किये जायेंगे, ताकि कृषि एवं आनुषंगिक विकास अब ऑनलाइन हो जाये.