कस्तूरबा के वार्डेन संग डीएसइ ने की बैठक

फोटो16 एसेकेल 7 – बैठक करते डीएसई.सरायकेला. डीएसई सुरेश चंद्र घोष ने कस्तूरबा के वार्डेन संग बैठक कर वर्ष 2015-16 के बजट निर्माण पर चर्चा की गयी और विद्यालय में आवश्यकता आधारित बजट तैयार करने का निर्देश दिया गया. बैठक में विद्यालय का लेखा टैली के माध्यम से जमा करने व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 8:03 PM

फोटो16 एसेकेल 7 – बैठक करते डीएसई.सरायकेला. डीएसई सुरेश चंद्र घोष ने कस्तूरबा के वार्डेन संग बैठक कर वर्ष 2015-16 के बजट निर्माण पर चर्चा की गयी और विद्यालय में आवश्यकता आधारित बजट तैयार करने का निर्देश दिया गया. बैठक में विद्यालय का लेखा टैली के माध्यम से जमा करने व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नामांकन फरवरी माह में ही पुरा कर लिये जाने का निर्देश दिया गया. बैठक में कई वार्डेन उपस्थित थी.