प्रदर्शनकारियों का तोड़-फोड़, सड़क जाम

इको सेंसटिव जोन के विरोध में 136 गांव के ग्रामीण पारंपरिक हथियार के साथ पहुंचे सरायकेला जिला मुख्यालय सरायकेला : दलमा क्षेत्र में प्रस्तावित इको सेंसेटिव जोन के विरोध में 136 गांव के ग्रामीणों ने सरायकेला जिला मुख्यालय का पारंपरिक हथियारों के साथ प्रदर्शन किया. सरायकेला कांड्रा मार्ग को टायर जला कर जाम कर दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 10:09 AM
इको सेंसटिव जोन के विरोध में 136 गांव के ग्रामीण पारंपरिक हथियार के साथ पहुंचे सरायकेला जिला मुख्यालय
सरायकेला : दलमा क्षेत्र में प्रस्तावित इको सेंसेटिव जोन के विरोध में 136 गांव के ग्रामीणों ने सरायकेला जिला मुख्यालय का पारंपरिक हथियारों के साथ प्रदर्शन किया. सरायकेला कांड्रा मार्ग को टायर जला कर जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने पहले सरायकेला कांड्रा मुख्य सड़क को जाम कर दिया.
इसके पश्चात जिला मुख्यालय के समक्ष स्थित दुकानों व होटलों में जमकर तोड़-फोड़ की. पारंपरिक हथियारों से लैस प्रदर्शनकारियों ने इको सेंसेटिव जोन के विरोध में पहले सड़क को जाम कर दिया और फिर जिला प्रशासन से इसे रद्द करने की मांग करने लगे. प्रदर्शनकारियों ने वहां के होटलों में तोड़ फोड़ मचाते हुए कुर्सी तोड़ डाले और रखे समानों को फेंक दिया. होटल में तोड़ फोड़ व मारपीट किये जाने की घटना से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और वे भी सड़क पर धरना पर बैठ गये. जिससे स्थिति तनाव पूर्ण हो गयी. इसके बाद किसी तरह स्थिति पर काबू पाया गया.
घटना में जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था नहीं की गयी थी. प्रदर्शनकारी होटलों में तोड़-फोड़ कर रहे थे और पुलिस मूक दर्शक बनी हुई थी.