पंचायतों में होगी बिजली-पानी की व्यवस्था

खरसावां : राजीव गांधी पंचायत सशक्तिकरण अभियान के तहत ग्राम पंचायत भवनों में विद्युत व पेयजल की व्यवस्था होगी. इसके लिए जिला के सभी नौ प्रखंड में कुल 14.70 लाख रुपये उपलब्ध करा दिये गये है.... इस पर कई पंचायतों में कार्य भी शुरू हो चुका है. विद्युत व्यवस्था व पेयजल की व्यवस्था के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 10:09 AM

खरसावां : राजीव गांधी पंचायत सशक्तिकरण अभियान के तहत ग्राम पंचायत भवनों में विद्युत व पेयजल की व्यवस्था होगी. इसके लिए जिला के सभी नौ प्रखंड में कुल 14.70 लाख रुपये उपलब्ध करा दिये गये है.

इस पर कई पंचायतों में कार्य भी शुरू हो चुका है. विद्युत व्यवस्था व पेयजल की व्यवस्था के लिए सरायकेला के 13 पंचायत भवनों के लिए 1,83,755 रुपये, खरसावां के 11 पंचायत भवनों के लिए 1,55,485 रुपये, कुचाई के आठ पंचायत भवनों के लिए 1,13,080 रुपये, राजनगर के 13 पंचायत भवनों के लिए 1,83,742 रुपये, गम्हरिया के 17 पंचायत भवनों के लिए 2,40,278 रुपये, चांडिल के 15 पंचायत भवनों के लिए 2,12,020 रुपये, नीमडीह के पांच पंचायत भवनों के लिए 70,670 रुपये , कुकडू के आठ पंचायत भवनों के लिए 1,13,080 रुपये व ईचागढ़ के 14 पंचायत भवनों के लिए 1,97,890 रुपये उपलब्ध कराये गये है.

पेयजल आपूर्ति हेतु आवश्यकता अनुसार चापाकल, बोरिंग आदि का कार्य किया जायेगा. सरायकेला खरसावां जिला में 136 में से 104 पंचायतों का अपना भवन है. शेष 32 पंचायतों में या तो पंचायत भवन का निर्माण कार्य अपूर्ण है या फिर अब तक पंचायत भवन किसी न किसी कारण से नहीं बन सका है. जिला के सरायकेला प्रखंड में 14 में से13, खरसावां के 13 में से 11, कुचाई के 10 में से आठ, राजनगर के 21 में से 13, गम्हरिया के 21 में से 17, चांडिल के 21 में से 15, नीमडीह के 13 में से पांच, कुकडू के नौ में से आठ व ईचागढ़ के सभी 14 पंचायतों में पंचायत भवन पूर्ण हो चुका है.