खरसावां : शुरु डैम से दूर होगी सिंचाई की समस्या
संवाददाताखरसावां . खरसावां कुचाई के महत्वाकांक्षी शुरु सिंचाई योजना का निर्माण कार्य माह के अंत से शुरू हो जायेगा. 64.90 करोड़ की लागत से बनने वाले इस सिंचाई योजना से क्षेत्र में सिंचाई की समस्या दूर हो जायेगी. इसके लिये वशिष्ट कंस्ट्रक्शन कंपनी को संवेदक बनाया गया है. कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारियों ने मंगलवार को […]
संवाददाताखरसावां . खरसावां कुचाई के महत्वाकांक्षी शुरु सिंचाई योजना का निर्माण कार्य माह के अंत से शुरू हो जायेगा. 64.90 करोड़ की लागत से बनने वाले इस सिंचाई योजना से क्षेत्र में सिंचाई की समस्या दूर हो जायेगी. इसके लिये वशिष्ट कंस्ट्रक्शन कंपनी को संवेदक बनाया गया है. कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारियों ने मंगलवार को डैम निर्माण स्थल में जाकर मुआयना किया. 2004 में इस योजना का तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा व तत्कालीन सांसद सुशीला केरकेट्टा ने शिलान्यास किया था. शुरु सिंचाई परियोजना एक नजर में :सिंचित क्षेत्र : हुडांगदा, पतपत, रीडिंगदा, नारायणबेड़ा, कांटाडीह, बरजुडीह, टांकोडीह, हरिभंजा, रामपुर, दामादिरी व पुनीबुढ़ीप्रस्तावित जल संग्रह : 187 हेक्टेयर मीटर सिंचाई क्षमता : 4800 हेक्टेयरजलाशय का पूर्ण जल स्तर : 271.64 मीटरजलाशय की क्षमता : 277.98 हेक्टेयर मीटरडैम की लंबाई : 165.85 मीटरऊंचाई : 35.06 मीटरनहर की लंबाई : 11.61 किलोमीटर अधिकतम स्पाकित जल स्रोत : 987 क्यूसेकमानसून वर्षा : 2382.70 मिलीमीटरडूब क्षेत्र : 296.72 हेक्टेयरडूब गांव : लखनडीह, चैतनपुर व रेयाडदा
