नशामुक्त समाज के निर्माण में अपनी भूमिका अदा कर होड़ महासभा: चंपई सोरेन

फोटो8एसेकेल5-संबोधित करते चंपई सोरेनसरायकेला. होड़ महासभा के मिलन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक चंपई सोरेन ने कहा कि संताल समाज का आज भी अपेक्षा अनुरूप विकास नहीं हो सका है. इसका और विकास जरूरी है. इसके लिए समाज के लोगों में नशा मुक्ति आवश्यक है . जब तक नशामुक्त समाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 8:02 PM

फोटो8एसेकेल5-संबोधित करते चंपई सोरेनसरायकेला. होड़ महासभा के मिलन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक चंपई सोरेन ने कहा कि संताल समाज का आज भी अपेक्षा अनुरूप विकास नहीं हो सका है. इसका और विकास जरूरी है. इसके लिए समाज के लोगों में नशा मुक्ति आवश्यक है . जब तक नशामुक्त समाज का निर्माण नहीं होगा, तब तक विकसित समाज निर्माण का सपना पूरा नहीं होगा. विधायक सोरेन ने कहा कि समाज आज भी शिक्षा के मामले में काफी पिछड़ा हुआ है. शिक्षित समाज के निर्माण के लिए अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजें और उन्हें शिक्षित बनाएं. मौके पर जिप सदस्य कपरा हांसदा के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.