बकाया अतिरिक्त मानदेय का भुगतान करने की मांग
कुचाई में आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं की बैैठक2 केएसएन 6 : बैठक में उपस्थित सेविका सहायिकासंवाददाता, कुचाईकुचाई के बिरसा स्टेडियम में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ की बैठक मिथिला कुम्हार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से सरकार के समक्ष अपनी मांगे रखी गयी. बैठक में 2009-10 से बकाया अतिरिक्त मानदेय, 2011-12 बकाया एरियर पेमेंट, […]
कुचाई में आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं की बैैठक2 केएसएन 6 : बैठक में उपस्थित सेविका सहायिकासंवाददाता, कुचाईकुचाई के बिरसा स्टेडियम में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ की बैठक मिथिला कुम्हार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से सरकार के समक्ष अपनी मांगे रखी गयी. बैठक में 2009-10 से बकाया अतिरिक्त मानदेय, 2011-12 बकाया एरियर पेमेंट, बकाया मानदेय का भुगतान करने की मांग की गयी. साथ ही बताया गया कि भवनहीन केंद्रों का मकान किराया, रेडी टू इट पैकेट केंद्र तक पहुंचाने का किराया, आंगनबाड़ी केंद्रों में जलावन, हल्दी, नमक आदि के लिए सेविकाओं को अपने से पैसा लगाना पड़ता है. जिला प्रशासन से इसके लिए राशि उपलब्ध कराने की मांग की गयी. बैठक में कहा गया कि पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान में सेविका को प्रतिदिन 75 रुपये मिलते हैं, जबकि साहियाओं को सौ रुपये मिलते हैं. दोनों को एक समान राशि देने की मांग की गयी. बैठक में 102 आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका उपस्थित थे.
