Seraikela Kharsawan News : दो सड़क हादसों में नाबालिग और तीन युवक हुए गंभीर
दो सड़क हादसों में नाबालिग और तीन युवक हुए गंभीर
सरायकेला. खरसावां थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक नाबालिग और तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सरायकेला सदर अस्पताल से एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है.
पहली दुर्घटना खरसावां-उकरी मार्ग पर आकर्षिणी मंदिर के पास चिलकू डाउन के समीप हुई. सिंहपुर गांव निवासी रोहित महतो (22) और धर्मेंद्र महतो (22) बाइक पर सवार होकर खरसावां जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात हाइवा ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. एंबुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया गया.
दूसरी दुर्घटना सरायकेला-खरसावां मार्ग पर शिमला गांव के पास हुई, जहां हांसदा गांव निवासी श्याम हेंब्रम (25) और एक नाबालिग मेघनाथ हेंब्रम बाइक से खरसावां बाजार खरीदारी करने जा रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक स्किड कर गयी, जिससे दोनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने उन्हें निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया. दुर्घटनाओं में रोहित और धर्मेंद्र महतो के सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आयी हैं. श्याम हेंब्रम के चेहरे पर गहरी चोट है, जबकि नाबालिग की जांघ की हड्डी टूट गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
