राष्ट्रीय एकता का संदेश दे कर बच्चों ने बनायी मानव श्रृंखला
फोटो-25एसकेेएल-1- उपस्थित अधिकारी फोटो-25एसकेएल-2- बच्चों द्वारा बनायी गयी मानव श्रृंखला प्रतिनिधि, सरायकेला गणतंत्र दिवस के पूर्व 25 जनवरी रविवार को स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला बना कर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया. सिद्धु कान्हू पार्क से स्टेडियम तक बच्चों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ कर मानव श्रृंखला बनायी और राष्ट्र एकता का संदेश दिया. […]
फोटो-25एसकेेएल-1- उपस्थित अधिकारी फोटो-25एसकेएल-2- बच्चों द्वारा बनायी गयी मानव श्रृंखला प्रतिनिधि, सरायकेला गणतंत्र दिवस के पूर्व 25 जनवरी रविवार को स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला बना कर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया. सिद्धु कान्हू पार्क से स्टेडियम तक बच्चों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ कर मानव श्रृंखला बनायी और राष्ट्र एकता का संदेश दिया. मानव श्रृंखला का स्टेडियम में समापन किया गया. जहां उपायुक्त चंद्रशेखर, एसपी दुर्गा उरांव व एसडीओ संजीव कुमार बेसरा ने संबोधित किया. बच्चों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि भारत में अनेकता में एकता है और यही देश की पूंजी है. मानव श्रृंखला के माध्यम से इसे बनाये रखने की आवश्यकता है. एसपी ने बच्चों से एकता बनाये रखने की बात कही. मौके पर एडीसी संदीप कुमार दोराईबुरू, डीइओ हरिशंकर राम, डीएसइ सुरेश घोष, समाजसेवी जलेश कवि, डीडी चटर्जी के अलावे शहरी क्षेत्र के कई सरकारी व गैर सरकारी स्कूल के बच्चे उपस्थित थे.
