लोकल ठेकेदार कंपनी को परेशान नहीं सहयोग करते है : सत्यनारायण शाहदेव

फोटो24एसेकेल1- सत्यनारायण शाहदेवप्रतिनिधि, सरायकेला अभिजीत कंपनी के प्रभावित ग्रामीण सह कंपनी के ठेकेदार सत्यनारायण शाहदेव ने कहा कि कंपनी को सफल ढंग से चलाने के लिए लोकल ठेकेदार परेशानी उत्पन्न नहीं करते हैं, अपितु सहयोग करते हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी धोखे से ग्रामीणों का जमीन लेकर अब इसे चलाने में असमर्थ हो गयी है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 7:02 PM

फोटो24एसेकेल1- सत्यनारायण शाहदेवप्रतिनिधि, सरायकेला अभिजीत कंपनी के प्रभावित ग्रामीण सह कंपनी के ठेकेदार सत्यनारायण शाहदेव ने कहा कि कंपनी को सफल ढंग से चलाने के लिए लोकल ठेकेदार परेशानी उत्पन्न नहीं करते हैं, अपितु सहयोग करते हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी धोखे से ग्रामीणों का जमीन लेकर अब इसे चलाने में असमर्थ हो गयी है और चोरी-चोरी से कंपनी का कीमती समान बहार ले जाकर बेच देना चाहती है. जबकि यहां के ग्रामीण रैयतदार कंपनी को समान नहीं ले जाने देने को अडिग हैं. परंतु विगत दिनों जब कंपनी द्वारा चोरी कर माल ले जाते समय पकड़ा गया तो सारा दोष ठेकेदार पर लगाया जा रहा है, जो कहीं से भी उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि वर्तमान एसपी के तत्परता से कंपनी अपने मंसूबे में सफल नहीं हो पायी, जिससे कंपनी प्रबंधन में हताशा है. उन्होंने कहा कि जब तक कंपनी के रैयतदारों को वापस नौकरी नहीं मिल जाती है, वेतन आदि भुगतान नहीं होता है व स्थानीय ठेकेदारों के बकाया राशि का भुगतान नहीं होता है, तब तक बेचने के लिए कंपनी से लोहा यहां के रैयतदार व ग्रामीण जाने नहीं देंगे.