…सरायकेलार लड्डू जेमोन, मायरी तो गाल गा तेमोन

– बारीपदा के टिकरपाड़ा मेंं संतोष महतो के झूमर का आयोजन22 केएसएन 8 : झूमर संध्या में गीत पेश करते संतोष महतोसंवाददाता, खरसावां टुसू त्योहार के मौके पर बारीपदा के टिकरपाड़ा में संतोष महतो के झूमर का आयोजन किया गया. इस मौके पर संतोष महतो ने कुड़माली, खोरठा, नागपुरी, आदिवासी, देहाती ओडि़या भाषा में गीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 8:02 PM

– बारीपदा के टिकरपाड़ा मेंं संतोष महतो के झूमर का आयोजन22 केएसएन 8 : झूमर संध्या में गीत पेश करते संतोष महतोसंवाददाता, खरसावां टुसू त्योहार के मौके पर बारीपदा के टिकरपाड़ा में संतोष महतो के झूमर का आयोजन किया गया. इस मौके पर संतोष महतो ने कुड़माली, खोरठा, नागपुरी, आदिवासी, देहाती ओडि़या भाषा में गीत पेश कर दर्शकों का मन मोह लिया. संतोष महतो के साथ-साथ झारग्राम (बंगाल) की रेशमी कुमारी व उर्मिला कुमारी ने युगलबंदी में भी कई गीत पेश किये. संतोष के गीतों पर युवा वर्ग जम कर झूमता नजर आया.