चार लोगों के कांग्रेस से निष्कासन की अनुशंसा

चार लोगों के कांग्रेस से निष्कासन की अनुशंसाआदित्यपुर. सरायकेला-खरसावां जिला कांग्रेस के अध्यक्ष देबू चटर्जी ने विगत विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी कार्य करने के कारण पार्टी से छह सालों के लिये निष्कासित किये जाने की अनुशंसा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से की है. इसमें निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले विशु हेम्ब्रम व आनंदो गोप तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 11:02 PM

चार लोगों के कांग्रेस से निष्कासन की अनुशंसाआदित्यपुर. सरायकेला-खरसावां जिला कांग्रेस के अध्यक्ष देबू चटर्जी ने विगत विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी कार्य करने के कारण पार्टी से छह सालों के लिये निष्कासित किये जाने की अनुशंसा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से की है. इसमें निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले विशु हेम्ब्रम व आनंदो गोप तथा बिना सूचना के दूसरे दल में जाने वाले गंभीर सिंह व संजय प्रधान के नाम शामिल हैं.