सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम

फोटो16एसेकेल1व2- उपस्थित अतिथि व वाहन चालकों को जागरूक करतेसरायकेला. जिला में 14 जनवरी से 21 जनवरी तक आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत स्थानीय अनुमंडल चौक में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. मौके पर जेआरडीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर तुषार मित्तल व सरायकेला थाना के सहायक अवर निरीक्षक कलीम अख्तर खान उपस्थित थे. कार्यक्रम के तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 8:02 PM

फोटो16एसेकेल1व2- उपस्थित अतिथि व वाहन चालकों को जागरूक करतेसरायकेला. जिला में 14 जनवरी से 21 जनवरी तक आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत स्थानीय अनुमंडल चौक में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. मौके पर जेआरडीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर तुषार मित्तल व सरायकेला थाना के सहायक अवर निरीक्षक कलीम अख्तर खान उपस्थित थे. कार्यक्रम के तहत दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट, जूता आदि पहन कर वाहन ड्राइव करने का आग्रह किया गया. साथ ही जागरूकता हैंडबिल आदि भी दिये गये. इस संबंध में जेआरडीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर मित्तल ने बताया कि कंपनी द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि सड़क दुर्घटना में कमी आये और लोग हेलमेट, जूता आदि पहन कर ही वाहन चलायें. मौके पर कई कर्मी के साथ पुलिस कर्मी भी उपस्थित थे.