झारखंड आंदोलनकारियों की सूची का सत्यापन प्रारंभ

13 केएसएन 5 : आंदोलनकारियों की सूची का सत्यापन करते एडीसी संदीप दोरायबुरु, सीओ मां देव प्रिया व अन्यसंवाददाता, खरसावां खरसावां अंचल कार्यालय में झारखंड/वनांचन आंदोलनकारियों के सूची का सत्यापन कार्य मंगलवार से शुरू हुआ. जिला के अपर उपायुक्त संदीप दोरायबुरु, सीओ मां देव प्रिया व बीडीओ साइमन मरांडी ने आंदोलनकारियों का सत्यापन किया. अंचल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 6:03 PM

13 केएसएन 5 : आंदोलनकारियों की सूची का सत्यापन करते एडीसी संदीप दोरायबुरु, सीओ मां देव प्रिया व अन्यसंवाददाता, खरसावां खरसावां अंचल कार्यालय में झारखंड/वनांचन आंदोलनकारियों के सूची का सत्यापन कार्य मंगलवार से शुरू हुआ. जिला के अपर उपायुक्त संदीप दोरायबुरु, सीओ मां देव प्रिया व बीडीओ साइमन मरांडी ने आंदोलनकारियों का सत्यापन किया. अंचल अधिकारी मां देव प्रिया ने बताया कि झारखंड/वनांचन आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग रांची से खरसावां अंचल कार्यालय को 125 आंदोलनकारियों की सूची प्राप्त हुई है. इस सूची में शामिल व्यक्ति अपने आंदोलनकारी होने संबंधी पहचान पत्र के साथ अंचल कार्यालय पहुंच रहे है. उनके आंदोलनकारी होने तथा आंदोलन में शामिल होने के प्रमाण पत्रों की जांच चल रही है.