एनएच 33 पर सड़क दुर्घटना में एक की मौत

चांडिल : तमाड़ थाना क्षेत्र के भुइयांडीह के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ 33 पर सोमवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी़. जानकारी के अनुसार मृतक तड़ाई गांव निवासी 45 वर्षीय रंजीत बाबू एनएच पर साइकिल से जा रहा थ़े. इसी क्रम में पीछे से जा रहे एक ट्रेलर ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 8:24 AM
चांडिल : तमाड़ थाना क्षेत्र के भुइयांडीह के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ 33 पर सोमवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी़. जानकारी के अनुसार मृतक तड़ाई गांव निवासी 45 वर्षीय रंजीत बाबू एनएच पर साइकिल से जा रहा थ़े.
इसी क्रम में पीछे से जा रहे एक ट्रेलर ने साइकिल सवार रंजीत को धक्का मार दिया़ इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया़ घायल व्यक्ति को ग्रामीणों की मदद से तत्काल जीवन रक्षक 1033 एम्बुलेंस से चांडिल सामुदायिक स्वास्थ केंद्र इलाज के लिए लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया़ चांडिल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दुर्घटना में शिक्षक घायल
चांडिल : चौका थाना क्षेत्र के दुबराजपुर के निकट एनएच 33 पर सोमवार को सुबह हुई एक सड़क दुर्घटना में शिक्षक दामोदर महतो घायल हो गय़े वे सुबह अपनी बाइक सं. जेएच 05 एजे 8560 से चांडिल से स्कूल जा रहे थ़े.
तभी दुबराजपुर के निकट एनएच चौड़ीकरण का काम कर रहे मधुकॉन का हाइवा संख्या एपी 16 टीएक्स 7705 पीछे की ओर ले जाते हुए मोटरसाइकिल को धक्का मार दिया़ बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी, शिक्षक को बायें पैर में चोट लगी है़ सूचना मिलते ही आजसू पार्टी के नेता खगेन महतो घटनास्थल पहुंचे व शिक्षक को इलाज के लिए चांडिल ले गय़े