स्कूली बच्चों में छात्रवृति का वितरण
10 केएसएन 8 : छात्रवृति राशि का वितरण करते अमित केसरी संवाददाता, खरसावां खरसावां के राजकीय मध्य विद्यालय आमदा में छात्र-छात्राओं के बीच 1.85 लाख रुपये की छात्रवृति का भुगतान किया गया. विद्यालय के एसटी, एससी व ओबीसी वर्ग के छात्रों के बीच छात्रवृति की राशि का वितरण पंचायत समिति सदस्य अमित केसरी ने की. […]
10 केएसएन 8 : छात्रवृति राशि का वितरण करते अमित केसरी संवाददाता, खरसावां खरसावां के राजकीय मध्य विद्यालय आमदा में छात्र-छात्राओं के बीच 1.85 लाख रुपये की छात्रवृति का भुगतान किया गया. विद्यालय के एसटी, एससी व ओबीसी वर्ग के छात्रों के बीच छात्रवृति की राशि का वितरण पंचायत समिति सदस्य अमित केसरी ने की. वर्ग एक से चार तक के 84 छात्रों के बीच पांच सौ रुपये के हिसाब से 42 हजार रुपये तथा वर्ग पांच से छह तक के 143 छात्रों के बीच एक हजार रुपये के हिसाब से 1.43 लाख रुपये की छात्रवृति का वितरण किया गया. मौके पर मुख्य रुप से विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमापद महतो, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अर्जुन होनहोगा, सहायक शिक्षक कैलाश महतो, संजीव महतो, सरोज त्रिपाठी व तुलसी राम महतो उपस्थित थे. मौके पर पंचायत समिति सदस्य अमित केसरी ने बच्चों से पढ़ लिख कर अच्छा इंसान बनने तथा विद्यालय का नाम रोशन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसा धन है, जो कभी खत्म नहीं होता है. उन्होंने कहा कि ज्ञान की पूजा हर शहर में होती है.
