कस्तूरबा गांधी विद्यालय के छात्राओं को मिला प्रमाण पत्र

फोटो22एसेकेल2-प्रशिक्षण प्राप्त करती छात्राएंसरायकेला. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय राजनगर में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत दिये जा रहे कराटे के प्रशिक्षण में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. कराटे एसोसिएशन के प्रशिक्षक नवनीत बोयपाई द्वारा छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया. छात्राओं को प्रशिक्षण में बेसिक फाइट,किक,पंच सहित अन्य जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण आठवीं व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 9:02 PM

फोटो22एसेकेल2-प्रशिक्षण प्राप्त करती छात्राएंसरायकेला. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय राजनगर में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत दिये जा रहे कराटे के प्रशिक्षण में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. कराटे एसोसिएशन के प्रशिक्षक नवनीत बोयपाई द्वारा छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया. छात्राओं को प्रशिक्षण में बेसिक फाइट,किक,पंच सहित अन्य जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण आठवीं व नौवीं कक्षा के छात्राओं को दी गयी.