बेस्ट पॉलीटेक्नीक टीचर बने डॉ पंकज

बेस्ट पॉलीटेक्नीक टीचर बने डॉ पंकजफोटो : 6 प्रिय-10आदित्यपुर. राजकीय पॉलीटेक्नीक खरसावां में भौतिकी के शिक्षक के डॉ पंकज कुमार को भारतीय तकनीकी संस्था (आइएसटीइ) नई दिल्ली की ओर से बेस्ट पॉलीटेक्नीक टीचर अवार्ड फॉर बिहार एंड झारखंड स्टेट 2014 से सम्मानित किया गया. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग त्रिवेंद्रम (केरल)में 27 नवंबर को आयोजित 44 वें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 8:01 PM

बेस्ट पॉलीटेक्नीक टीचर बने डॉ पंकजफोटो : 6 प्रिय-10आदित्यपुर. राजकीय पॉलीटेक्नीक खरसावां में भौतिकी के शिक्षक के डॉ पंकज कुमार को भारतीय तकनीकी संस्था (आइएसटीइ) नई दिल्ली की ओर से बेस्ट पॉलीटेक्नीक टीचर अवार्ड फॉर बिहार एंड झारखंड स्टेट 2014 से सम्मानित किया गया. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग त्रिवेंद्रम (केरल)में 27 नवंबर को आयोजित 44 वें वार्षिक अधिवेशन केरल के राज्यपाल पी सदाशिवम ने डॉ कुमार को यह पुरस्कार प्रदान किया. यह पुरस्कार डॉ कुमार समेत देश के छह शिक्षकों को मिला. अलग झारखंड राज्य बनने के बाद यह दूसरा मौका है कि यहां के शिक्षक को यह पुरस्कार मिला. डॉ कुमार के प्रयास से संस्थान के कई छात्रों को नामी कंपनियों में नियोजन हुआ है. उन्होंने सौर उर्जा के क्षेत्र में शोध करते हुए 2013 में बीएनएमयू मधेपुरा से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की.