Seraikela Kharsawan News : 1773 विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति ज्ञान की परीक्षा दी
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से सोमवार को राजनगर प्रखंड क्षेत्र के 42 परीक्षा केंद्रों पर भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया.
राजनगर.
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से सोमवार को राजनगर प्रखंड क्षेत्र के 42 परीक्षा केंद्रों पर भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया. यह परीक्षा गायत्री परिवार ट्रस्ट सरायकेला के माध्यम से संचालित हुई. गायत्री परिवार के प्रखंड समन्वयक पिंटू राउत ने बताया कि प्रमुख परीक्षा केंद्रों में राज्य संपोषित प्लस टू उवि राजनगर के 171 विद्यार्थी, केजीबीवी राजनगर के 47, उउवि बड़ा कादल के 163, शहीद निर्मल महतो उवि महेशकुदर के 243, उउवि किता के 79, मवि बरेही के 79, कन्या मवि राजनगर के 55, उउवि डुमरडीहा के 84 सहित कुल 42 विद्यालयों के 1773 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति, परंपरा, नैतिकता व जीवन मूल्यों के प्रति जागरुकता बढ़ाना है. उन्होंने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन में सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, शिक्षकों व गायत्री परिवार के स्वयंसेवकों का योगदान सराहनीय रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
