छह लोगों का हुआ पुरुष नसबंदी

खरसावां . कुचाई के आईसर्ट अस्पताल परिसर में छह लोगों का पुरुष नसबंदी किया गया. कुचाई के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार व डॉ हरिपद हेंब्रम ने ऑपरेशन किया. ऑपरेशन कराने वालों को दो हजार रुपये तथा उत्प्रेरक को तीन सौ रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गयी. जिला के सभी प्रखंडों में सात से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:03 PM

खरसावां . कुचाई के आईसर्ट अस्पताल परिसर में छह लोगों का पुरुष नसबंदी किया गया. कुचाई के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार व डॉ हरिपद हेंब्रम ने ऑपरेशन किया. ऑपरेशन कराने वालों को दो हजार रुपये तथा उत्प्रेरक को तीन सौ रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गयी. जिला के सभी प्रखंडों में सात से 13 नवंबर तक पुरुष नसबंदी शिविर का आयोजन किया जा रहा है.