दिल्ली वक्फ बोर्ड प्रमुख पहुंचे खरसावां, तबरेज की बेवा को दिया 5 लाख का चेक व नौकरी का ऑफर

सरायकेला/खरसावां : दिल्ली वक्फ बोर्ड के प्रमुख एवं दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान व यूपी के शायर इमरान प्रतापगढ़ी शुक्रवार को खरसावां पहुंचे. खरसावां के कदमडीहा पहुंचकर तबरेज अंसारी प्रकरण के संबंध में परिजनों से जानकारी हासिल की. मौके पर विधायक अमानतुल्ला खान ने तबरेज के बेवा शहिस्ता परवीन को दिल्ली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2019 9:57 PM

सरायकेला/खरसावां : दिल्ली वक्फ बोर्ड के प्रमुख एवं दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान व यूपी के शायर इमरान प्रतापगढ़ी शुक्रवार को खरसावां पहुंचे. खरसावां के कदमडीहा पहुंचकर तबरेज अंसारी प्रकरण के संबंध में परिजनों से जानकारी हासिल की. मौके पर विधायक अमानतुल्ला खान ने तबरेज के बेवा शहिस्ता परवीन को दिल्ली वक्फ बोर्ड की ओर से पांच लाख रुपये और बोर्ड में नौकरी का ऑफर लेटर दिया.

विधायक अमानतुल्ला खान ने शहिस्ता परवीन से दिल्ली वक्फ बोर्ड के नौकरी के प्रस्ताव को स्वीकार करने की अपील की. उन्होंने कहा दिल्ली में रहने के लिए घर भी देंगे और पूरी सुरक्षा भी देंगे. उन्होंने कहा कि तबरेज के साथ बेहद ही अफसोसजनक घटना हुई. इस घटना के बाद राज्य सरकार का एक भी नुमाइंदा तबरेज के परिजनों से मिलने नहीं पहुंचा.

अमानतुल्ला खान ने केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार पर अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देने में नाकाम रहने का आरोप लगाया. उन्‍होंने कहा कि प्रशासन पूरे मामले में संजीदगी के साथ काम नहीं कर रही है. दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. यूपी के शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि यह इंसानियन के माथे काला धब्बा है. उन्होंने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. मौके पर नदिम खान, जमशेदपुर के फिरोज खान, शादाब खान, वसीम राज आदि मौजूद थे.