छात्र नेताओं का अनशन जारी

चांडिल : पीजी और बीएससी की पढ़ाई जारी रखने समेत अन्य मांगों के समर्थन में सिंहभूम कॉलेज छात्र संघर्ष समिति के छात्र नेताओं का आमरण अनशन बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. आंदोलन को शिक्षा बचाओ आंदोलन का नाम देकर विद्यार्थियों ने पीजी, बीएससी वापस लाओ, शिक्षा के साथ शिक्षक बढ़ाओ का नारा दिया.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2014 7:41 AM

चांडिल : पीजी और बीएससी की पढ़ाई जारी रखने समेत अन्य मांगों के समर्थन में सिंहभूम कॉलेज छात्र संघर्ष समिति के छात्र नेताओं का आमरण अनशन बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. आंदोलन को शिक्षा बचाओ आंदोलन का नाम देकर विद्यार्थियों ने पीजी, बीएससी वापस लाओ, शिक्षा के साथ शिक्षक बढ़ाओ का नारा दिया.

आंदोलनरत विद्यार्थियों ने पीजी और बीएससी के अलावा चालान भरने के लिए कॉलेज परिसर में ही बैंक का काउंटर खोलवाने, कॉलेज परिसर में शौचालय की व्यवस्था करने, सामान्य और पिछड़ी जाती के विद्यार्थियों के लिए छात्रवास की व्यवस्था करने आदि की मांग की़

बुधवार को आंदोलन के दूसरे दिन भी भाजपा नेता साधु चरण महतो अनशन स्थल पर पहुंचे और आंदोलनकारियों की सुधि ली़ उन्होंने विद्यार्थियों के हित में किये जाने वाले आंदोलन को हर संभव साथ देने का वादा किया़.

उन्होंने प्रशासन से अनशन कर रहे छात्र नेताओं के लिए पानी व चिकित्सा सुविधा देने का मांग की़ मौके पर अनशन में बैठे छात्र नेता अनुप कुमार महतो ने कहा कि छात्र के हित व उनके अच्छे उज्वल भविष्य के लिए ये आंदोलन किया जा रहा है. आंदोलन के दूसरे दिन 200 से अधिक लोगों का साथ मिला़ आंदोलन के दूसरे दिन अनशनस्थल पर पहुंचने वालों में मुख्य रुप से बलराम महतो, राजकुमार गुप्ता, अशोक महतो, देव चट्र्जी, प्रकाश कुमार राजू, प्रभात पोद्यार, महेंद्र पोद्यार, बिमलेश मंडल, सीताराम महतो, अनंत महतो, मो. रहमान, परमेश्वर प्रामाणिक आदि शामिल थ़े