झारखंड : राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल में सरायकेला जोन फाइनल में

शचीन्द्र दाश@खरसावां... रांची कॉलेज ग्राउंड में चल रहे राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में रविवार को सरायकेला खरसावां जिला की टीम ने गुमला जिले की टीम को 4-2 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. सरायकेला जोन की महिला टीम (पश्चिम सिंहभूम जिला) ने भी पाकुड़ जॉन को 1-0 से पराजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2018 8:51 PM

शचीन्द्र दाश@खरसावां

रांची कॉलेज ग्राउंड में चल रहे राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में रविवार को सरायकेला खरसावां जिला की टीम ने गुमला जिले की टीम को 4-2 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. सरायकेला जोन की महिला टीम (पश्चिम सिंहभूम जिला) ने भी पाकुड़ जॉन को 1-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया.

अब इन टीमों का मुकाबला ग्रुप ए के दोनों वर्गों में चैंपियन रांची जोन की टीम से 12 नवंबर को होगा. इसके पूर्व क्वार्टर फाइनल मैच में सरायकेला खरसावां जिले के बालक वर्ग की टीम ने धनबाद जोन की टीम को 10-3 से जबकि बालिका वर्ग की टीम ने देवघर की टीम को 5-0 से पराजित कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया था.

इस प्रतियोगिता के प्रथम स्थान में रहने वाली टीम को तीन लाख एवं द्वितीय स्थान में रहने वाली टीम को दो लाख देकर मुख्यमंत्री रघुवर दास 15 नवंबर स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मानित करेंगे. जिले के उपायुक्त छवि रंजन ने सरायकेला खरसावां जिले की टीम को बधाई देते हुए फाइनल में जीत दर्ज करने की शुभकामनाएं दी है.