13 को राज्यपाल करेंगी खादी पार्क का उदघाटन

खरसावां : 13 जनवरी को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू खरसावां के आमदा में खादी पार्क का उदघाटन करेंगी. राजभवन ने भी राज्यपाल के खरसावां कार्यक्रम की पुष्टि की है. राज्यपाल के दौरा व कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने के लिए जिला के उपायुक्त छवि रंजन व पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने खरसावां का दौरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2018 5:52 AM

खरसावां : 13 जनवरी को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू खरसावां के आमदा में खादी पार्क का उदघाटन करेंगी. राजभवन ने भी राज्यपाल के खरसावां कार्यक्रम की पुष्टि की है. राज्यपाल के दौरा व कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने के लिए जिला के उपायुक्त छवि रंजन व पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने खरसावां का दौरा किया.

राज्यपाल 13 जनवरी को हेलीकॉप्टर से खरसावां पहुंचेंगी तथा सुबह 11.40 से लेकर 1.20 तक खरसावां में रहेंगी. डीसी-एसपी ने सुरक्षा समेत अन्य तैयारियों का जायजा लिया. हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए खरसावां के पथ निर्माण विभाग के पीछे हेलीपैड का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिये निर्देश जारी कर दिया गया. आरसीडी गेस्ट हाउस में जिला प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद राज्यपाल सड़क मार्ग से आमदा जायेंगी तथा खादी पार्क के उदघाटन समारोह में शामिल होंगी.

अधिकारियों ने खादी पार्क में भी तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान सुरक्षा समेत अन्य दिशा निर्देश जारी किये. इस दौरान एसडीओ संदीप दुबे, एसडीपीओ अविनाश कुमार, बीडीओ दयानंद जायसवाल, सीओ डांगर कोडा, थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, पीपीओ सुनील कुमार शर्मा, खादी बोर्ड के अधिकारी सुशील कुमार, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे.

11.00 : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची से हेलीकॉप्टर से खरसावां के लिए प्रस्थान
11.40 : खरसावां के आरसीडी गेस्ट हाउस स्थित हेलीपैड पर आगमन तथा गार्ड ऑफ ऑनर के बाद आमदा के लिए प्रस्थान
12.00 : आमदा स्थित खादी पार्क में आगमन व खादी पार्क का उद्घाटन तथा
कार्यक्रम में भाग लेना
1.00 : आमदा खादी पार्क से हेलीपैड के लिए प्रस्थान
1.20 : आरसीडी गेस्ट हाउस स्थित हेलीपैड से हेलीकॉप्टर बिरसा मुंडा
एयरपोर्ट, रांची के लिए प्रस्थान