होटल में घुसी अनियंत्रित बाइक, पिता-पुत्र गंभीर

सरायकेला : सरायकेला-कांड्रा मार्ग के दुगनी बाबूडीह के पास हुई बाइक दुर्घटना में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल सरायकेला के इंद्रटांडी निवासी पिता प्रशांत षाड़ंगी एवं बेटा संजय षाड़ंगी को सरायकेला सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना गुरुवार की है. इस संबंध में बताया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2017 4:19 AM

सरायकेला : सरायकेला-कांड्रा मार्ग के दुगनी बाबूडीह के पास हुई बाइक दुर्घटना में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल सरायकेला के इंद्रटांडी निवासी पिता प्रशांत षाड़ंगी एवं बेटा संजय षाड़ंगी को सरायकेला सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना गुरुवार की है. इस संबंध में बताया जा रहा है कि पिता-पुत्र बाइक से सरायकेला से गम्हरिया की अोर जा रहे थे. इस दौरान बाबूडीह के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक होटल में जा घुसी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना में संजय के चेहरे एवं सिर पर गहरी चोटें आयी है.