सरायकेला के सीजेएम को गाली देने वाला दूसरा साइबर अपराधी गिरफ्तार
सरायकेला के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी(सीजेएम) को फोन पर गाली देने वाले करमाटांड़ स्थित सियाटांड़ गांव के साइबर अपराधी चरकु मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चरकु को गिरफ्तार कर करमाटांड़ पुलिस ने सरायकेला पुलिस को सूचना भी दे दी है. पिछले दिनों चरकु के एक साथी धीरेन मंडल को सरायकेला पुलिस ने गिरफ्तार […]
सरायकेला के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी(सीजेएम) को फोन पर गाली देने वाले करमाटांड़ स्थित सियाटांड़ गांव के साइबर अपराधी चरकु मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चरकु को गिरफ्तार कर करमाटांड़ पुलिस ने सरायकेला पुलिस को सूचना भी दे दी है. पिछले दिनों चरकु के एक साथी धीरेन मंडल को सरायकेला पुलिस ने गिरफ्तार किया था और अपने साथ ले गयी थी. इस मामले का दूसरा अपराधी चरकु मंडल फरार था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चरकु के घर की घेराबंदी की और गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि इन साइबर अपराधियों ने सरयकेला के न्यायिक दंडाधिकारी से एटीएम संबंधी जानकारी मांगी, उन्होंने जानकारी नहीं दी तो उन लोगों ने गंदी-गंदी गाली दी. इस मामले में सीजेएम ने सरायकेला थाना में मामला दर्ज करवाया था.
दो दिन पहले भी हुई थी एक की गिरफ्तारी
इससे पहले करमाटांड़ थाना परिसर में सरायकेला पुलिस ने साइबर अपराधी की तलाश में सियाटांड़ ग्राम में छापेमारी अभियान चलाया. धीरन तुरी पिता रामू तुरी को गिरफ्तार कर करमाटांड़ थाने ले गयी. उस पर सरायकेला सीजीएम को फोन कर उनके अकाउंट संबंधित सारे दस्तावेज एवं डिटेल्स मांगने, गाली गलौज करने की शिकायत दर्ज है. वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ जया राय के निर्देशानुसार छापेमारी कर उसे सरायकेला पुलिस के हवाले करने का निर्देश दिया गया. छापेमारी के दौरान एएसआइ रोहित कुमार, सत्येंद्र शर्मा, दिलीप कुमार यादव समेत शस्त्र बल उपस्थित थे.
